फिर दहला कोलंबो, चर्च के पास खड़ी वैन में धमाका

कोलंबो

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक बार फिर धमाका हुआ है। यह धमाका एक चर्च के पास खड़ी वैन में हुआ है। हालांकि इस हमले में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर और भी बम होने का अंदेशा है। बम स्क्वाड को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है।

कोलंबो में मिले 87 जिंदा बम

इससे पहले दिन में कोलंबो में पुलिस को 87 जिंदा बम मिले थे। यह सभी बम कोलंबो बस स्टैंड के पास मिले थे। वहां भी बम स्क्वाड को बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में हालात बेकाबू, 87 जिंदा बम मिले, रात से इमरजेंसी लागू

उधर, इस गंभीर खतरे को देखते हुए श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैथरीपाला सिरिसेना ने सोमवार की रात 12 बजे से देश में इमरजेंसी लागू करने का आदेश दिया है। इन हमलों के बाद से श्रीलंका के आंतरिक हालात बेकाबू होने के डर से यह फैसला किया गया है।

भारत-श्रीलंका की समुद्री सीमा पर भी पहरा बढ़ा दिया गया है। भारतीय कोस्टगार्ड को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। अंदेशा जताया गया है कि श्रीलंका से आत्मघाती हमलावर भारत भी आ सकते हैं। उनके लिए समुद्री रास्ता सबसे मुफीद रहेगा, इसलिए जलसीमा पर सख्‍त नजर बनाए रखनी होगी।

Previous articleUP Board 10th 12th Result 2019: अगले हफ्ते आएगा रिजल्ट, बिना इंटरनेट ऐसे करें चेक
Next articleलखीमपुर में बोले अखिलेश, जनता के साथ छल कर रही है भाजपा, पांच साल नहीं, सात साल का दे हिसाब