कांग्रेस पर माया के बाद अब अखिलेश का हमला, बोले- क्या खुद को खत्म कर लें

यूपी में कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने साफ संकेत दे दिए कि 2019 के चुनाव के लिए वो कांग्रेस पर अब और भरोसा नहीं करते.

लखनऊ: यूपी में कांग्रेस के साथ बीजेपी विरोधी दलों का महागठबंधन बनना और असंभव हो गया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती के बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. अखिलेश ने मध्यप्रदेश में गठबंधन न होने के बाद अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने पर कहा है कि अगर प्रत्याशी न उतारें, तो क्या सहयोगी दल खुद को खत्म कर लें.

कांग्रेस पर वार दर वार

यूपी में कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने साफ संकेत दे दिए कि 2019 के चुनाव के लिए वो कांग्रेस पर अब और भरोसा नहीं करते. अखिलेश ने इस बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, “हम समाजवादी लोग परेशान नहीं करते हैं.” उन्होंने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में सपा अपने उम्मीदवार उतारेगी. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सपा ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठजोड़ किया है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड का सबसे बड़ा सर्वे, कौन है राज्य का सबसे लोकप्रिय नेता? 

कांग्रेस से तौबा, मायावती से उम्मीद

अखिलेश ने साफ कहा कि कांग्रेस ने बहुत इंतजार कराया. बीएसपी से अब बात करेंगे. उन्होंने कहा पिछले विधानसभा चुनाव में भले ही सपा को वोट कम मिले, लेकिन वो मध्यप्रदेश में चौथे नंबर की पार्टी है. बता दें कि मायावती ने पहले ही मध्यप्रदेश और राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर रखा है. जाहिर है, अखिलेश भले ही उनसे उम्मीद लगाए हों, लेकिन सपा और बीएसपी के बीच गठबंधन होना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है.

Previous articleपांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, आचार संहिता लागू
Next articleअब दो महीने में होगा किसानों के दावों का निपटारा, देरी पर मिलेगा 12 फीसदी ब्याज