पत्रकार छत्रपति की बेटी का बयान, पिता का अधूरा सपना करुंगी पूरा

गुरुवार को गुरमीत राम रहीम सिंह को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई. सजा का ऐलान होने के बाद पत्रकार की बेटी का बयान समाने आया है और उन्होंने कहा कि वो अपने पिता का अधूरा सपना अब पूरा करेंगी.

पत्रकार की बेटी का बयान

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की बेटी श्रेयसी छत्रपति ने कहा कि हमें कोर्ट के इस फैसले से संतोष है, हालांकि हमारे परिवार ने फांसी की सजा की मांग थी लेकिन ये फैसला भी संतोषजनक है. राम रहीम ताउम्र सलाखों के पीछे रहेगा और अपने हर अपराध को याद करके रोएगा. रामचंद्र की बेटी के अलावा बेटे ने भी सजा पर संतोष जाहिर किया.

ये भी पढ़ें- 10% आरक्षण को डीएमके ने बताया संविधान के खिलाफ, HC में दायर की याचिका

पिता का करेंगी सपना पूरा

श्रेयसी ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि वो भी एक पत्रकार बने और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिपोर्टर बने, श्रेयसी ने कहा कि पिता की मृत्यु के बाद सारी स्थितियां बदल गई और उनको पत्रकारिता का शिक्षण के रूप में चयन करना पड़ा. लेकिन अब वो अपने पिता का अधूरा सपना पूरा करेंगी और अपने पत्रकार पिता के अखबार पूरा सच को फिर से शुरु करेंगी.

बता दें कि गुरुवार को विशेष सीबीआई अदालत ने 2002 में हुए हरियाणा के सिरसा में पत्रकार की हत्या मामले में राम रहीम समेत अन्य तीन को आजावीन कारावास की सजा सुनाई है.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने सूबे में 10 फीसदी आरक्षण समेत 14 प्रस्तावों को दी हरी झंडी

क्या था मामला?

गौरतलब है कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के अखबार में राम रहीम द्वारा महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाली खबर छापी गई जो कि गुमनाम चिट्ठी के आधार पर थी. इस खबर छपने के बाद छत्रपति की हत्या कर दी गई थी. 2003 में पत्रकार के परिवार ने हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट में सीबीआई द्वारा जांच करने की गुहार लगाई थी. सीबीआई द्वारा साल 2007 में चार्जशीट दाखिल की गई और पिछले शुक्रवार को राम रहीम समेत तीन आरोपियों को दोषी ठहराया गया.

Previous articleयोगी सरकार ने सूबे में 10 फीसदी आरक्षण समेत 14 प्रस्तावों को दी हरी झंडी
Next articleफैंस को खूब एंटरटेन कर रही है इमरान हाशमी की फिल्म ‘Why cheat india’