राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, जानिए क्या कहा

राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में एक साथ प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड समेत कई मुद्दों पर बीजेपी पर हमला बोला। इतना ही नहीं दोनों नेताओं ने आने वाले चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा 150 सीट से ज्यादा का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के तंज ‘दो लड़को की फ्लाप फिल्म फिर से रिलीज कर गई’ पर भी पलटवार किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात की शुरूआत की। राहुल ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ आरएसएस और बीजेपी संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ इंडी गठबंधन और कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दो-तीन बड़े मुद्दे हैं, लेकिन बीजेपी हमेशा इन मुद्दों से हटकर दूसरे मुद्दों पर बात करती है। राहुल बोले सबसे बड़े दो मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी हैं। लेकिन बीजेपी लोगों का ध्यान इन मुद्दों से भटकाने में लगी है। न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही बीजेपी का कोई भी अन्य नेता इन मुद्दों पर बात नहीं करता है।

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। आज हम गाजियाबाद में हैं, और इस बार इंडी गठबंधन गाजियाबाद से लेकर गाज़ीपुर तक बीजेपी का सफाया कर देगा। अखिलेश यादव बोले, आज किसान परेशान हैं क्योंकि बीजेपी के सारे वादे झूठे निकले। न किसान की आय दोगुनी हुई, न किसान को रोजगार मिला और जो विकास के सपने बीजेपी ने दिखाए थे वो भी झूठे निकले। बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम निकली।

Previous articleलोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज थमेगा प्रचार, 102 सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान
Next articleअयोध्या में श्री रामलला का हुआ सूर्य तिलक, अद्भुत नजारा देख लगे जय श्रीराम के नारे