UP: 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया एक हफ्ते में होगी पूरी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त आदेश

लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) द्वारा आदेश पारित होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने 69 हजार शिक्षकों (69 Thousand Recruitment Process) की भर्ती की प्रक्रिया एक हफ्ते के अंदर पूरी करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने 6 मई, बुधवार को 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया के मानक तय करते हुए आदेश सुनाया था। सीएम योगी ने आगामी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में योगदान देने को कहा। सीएम ने कहा कि इससे प्रदेश के स्कूलों को योग्य शिक्षक मिलेंगे। कोर्ट के फैसले ने यह साफ कर दिया है कि शिक्षक भर्ती के प्रकरण में राज्य सरकार का पक्ष और रणनीति सही थी।

आपको बता दें कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर करने का आदेश हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को जारी किया है। इसी के साथ हाई मेरिट पर भर्ती के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे अभ्यर्थियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। 6 जनवरी 2019 को आयोजित लिखित परीक्षा के अंतिम परिणाम पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की तैयारियां पूरी हैं। माना जा रहा है कि एक हफ्ते बाद रिजल्ट घोषित हो जाएगा।

हरियाण रोडवेज के ड्राइवर की यूपी पुलिस ने की पिटाई…खट्टर ने की योगी से शिकायत…नप गया अफसर

हाईकोर्ट के आदेश की प्रमाणित प्रति मिलने के बाद शासन को भेजी जाएगी। शासन इसके कानूनी पहलुओं का अध्ययन करने के लिए न्याय विभाग को देगा। न्याय विभाग की सलाह मिलने पर शासन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को आवश्यक निर्देश देगा। उसके दो-तीन दिन बाद रिजल्ट जारी हो जाएगा। पहले अंतिम उत्तरकुंजी जारी होगी और अगले दिन परिणाम घोषित होगा। इस भर्ती के लिए विज्ञापन एक दिसम्बर 2018 को जारी किया गया था।

Previous articleआ गया किस्मत बदलने वाला पूर्णिमा का चांद….दर्शन कर अर्ध्य जरूर दें आज
Next article”रामायण-महाभारत” देखकर बच्चे चला रहे हैं तीर कमान…एक दर्जन बच्चों की गई आंख की रोशनी…ये रिपोर्ट पढ़ें