ये हैं वो बच्चे जिनका दिमाग चलता है कंप्यूटर से भी तेज

कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं और वो जो बोलते हैं वो सच ही बोलते हैं. वहीं बच्चे बचपन में मासूम जरूर होते हैं, लेकिन बच्चों का दिमाग बचपन से ही काफी तेज होता है.

इसी का एक उदाहरण बिहार में देखने को मिला. जहां गणना के मामले में बच्चों का दिमाग कैलकुलेटर और कंप्यूटर से भी तेज चलता है. यकीन नहीं आता, तो यहां जान लीजिए कैसे तेज है इन बच्चों का दिमाग.

यहां भी पढ़े: शहजाद के सपने में आते थे भगवान श्रीराम, इसलिए कर डाला ये चौंकाने वाला काम

दरअसल, शनिवार को पटना के माउंट लिट्रा जी स्कूल में भारी संख्या में अभिभावक एवं अतिथि मौजूद थे, लेकिन ये सब उस वक्त हैरान रह गए. जब अबेकस पद्धति से प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों ने ना केवल तीव्र गणना की बल्कि गणना करने के मामले में कैलकुलेटर और कंप्यूटर को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं इस दौरान 15 मिनट में 100 प्रश्नों में से 99 का सही जवाब देने वाले छात्रों मो. अरसलान, आयुष राज समेत बाकी छात्र-छात्राओं को मेडल और कप दिए गए.

यहां भी पढ़े: कौन हैं वो महिलाएं जो सबरीमाला में घुसने की कर रही हैं कोशिश

इस मौके पर जी लर्न के क्षेत्रीय प्रमुख मनीष सिन्हा ने कहा कि ‘अबेकस शिक्षा पद्धित ने बच्चों के बौद्धिक विकास में क्रांतिकारी योगदान दिया है. स्कूली बच्चों का इससे बौद्धिक विकास काफी हुआ है.’ वहीं शिक्षा के संचालक   ने कहा कि इसका प्रशिक्षण बहुत ही रोमांचकारी है, जो बच्चों को असली जादूगर बना देता है. वहीं स्कूल के चेयरमैन कौशल किशोर शर्मा ने अभिभावकों से अपनी की कि वो बच्चों के साथ बच्चे बनकर उन्हें भरपूर समय दें और उनसे घुल-मिलकर उनकी चाहत के पंख को उड़ान दें.

Previous articleभारत के इस राज्य में बन रही है विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा
Next articleराहुल को पता कि नहीं कि मंदिर में बैठना कैसे होता है- योगी आदित्यनाथ