रॉबर्ट वाड्रा के ठिकानों पर ED के छापे, सुरजेवाला ने कहा- माफिया डॉन की तरह काम करे रहे हैं मोदी

पूर्व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनियो से जुड़े कुछ लोगों के ठिकानों पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने छापे मारी की. ये छापे रक्षा सौदे में कुछ लोगों द्वारा कथित रिश्वत लेने के संबंध में मारे गए हैं. वहीं अधिकारिक सूत्रों ने रक्षा सौदे के बारे में जानकारी देने से इंकार कर दिया. ये छापे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और बेंगलुरु में तीन जगहों पर मारे गए.

वकील ने बताया बदले की राजनीति

मिली जानकारी के मुताबिक, स्काईलाइट हॉस्पिटलिटी के सुखदेव विहार स्थित कार्यालय में दोपहर 11 बजे ED द्वारा ये छापेमारी की गई. वहीं वाड्रा के वकील सुमन ज्योति खेतान ने इन छापों को बदले की राजनीति और दुर्भावनापूर्ण बताया है. खेतान ने कहा कि ‘5 सालों से वर्तमान सरकार ने मेरे मुवक्किल वाड्रा को डराने, उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया है. सरकार ने बदनियती और उनकी छवि को बिगाड़ने और उनके परिजनों पर निशाना साधने के लिए ED, CBI और IT समेत सभी एजेंसियों का इस्तेमाल किया.’

सुरजेवाला का मोदी पर निशाना

वहीं छापे के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा कि मोदी सरकार निरंकुश हो गई है. उन्होंने कहा ‘मोदी सरकार के पांव कब्र में लटके हैं पर बेलगाम व निरंकुश बादशाह को बादशाहत ऐसी चढ़ है कि नियम-कानून-संविधान सब ताक पर रख वांप तले रौंद रहे हैं. 5 राज्यों में स्पष्ट हार का सामना कर रहे पीएम मोदी अपने पुराने आपराधिक हथकंडों पर उतर आए हैं. रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ बदले व प्रतिशोध की बावना से रेड करवाओ और भाजपा की हार से ध्यान भटकओ.’

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘सीबीआई, इनकम टैक्स व ईडी अब स्वतंत्र जांच एजेंसी की भूमिका की बजाए मोदी जी के निजी गुलाम व राजनीतिक दलाल की तरह काम कर रहे हैं, वहीं मोदी जी प्रधानमंत्री की बजाए अब एक ‘डॉन’ की भूमिका में है और अपने गरिमामय पद का दुरुपयोग राजनीतिक विरोधियो के प्रति बदला लेने के लिए कर रहे हैं.’

Previous articleसोनिया के लिए राजीव जिद न करते तो ये लड़की होती गांधी खानदान की बहू
Next articleExit Polls के नतीजों से खुश विपक्ष, दिल्ली में 10 दिसंबर को शक्ति प्रदर्शन का मेगा शो