तमिलनाडुः हिरासत में लिए गए योगेंद्र यादव, बोले- पुलिस ने की अभद्रता

farmers-protest-former-aap-leader-yogendra-yadav-swaraj-party-tamil-nadu
फोटो साभारः Google

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव को शनिवार को तमिलनाडु पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. योगेंद्र यादव को तिरुवनमलाई में पुलिस ने उस समय हिरासत में लिया जब वह आठ लेन के सलेम-चेन्‍नई एक्‍सप्रेसवे के निर्माण के खिलाफ किसानों के साथ मिलकर विरोध कर रहे थे. एएनआई के मुताबिक, उन्‍हें तिरुवन्‍नामलाई में पुलिस ने हिरासत में लेकर यादव और अन्‍य किसानों को साथ एक नजदीकी जगह ले जाया गया है.

 ये भी पढ़ें-  इलाहाबादः पत्नी और 3 बेटियों का कत्ल कर युवक ने खुद भी लगाई फांसी

वहीं योगेंद्र यादव का आरोप है कि, पुलिस ने उन्हें रोका और उनके साथ अभद्रता की. किसान 10,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रस्‍तावित एक्‍सप्रेसवे का विरोध कर रहे हैं. यादव ने ट्वीट कर बताया, ”तमिलनाडु पुलिस ने मुझे और मेरी टीम को हिरासत में ले लिया है. हम आंदोलन का न्‍योता मिलने पर आए थे. हमें किसानों से मिलने से रोका गया, फोन छीन लिए गए, जबर्दस्‍ती की गई और पुलिस वैन में ठूंस दिया गया.”

आपको बता दें, योगेंद्र यादव ने 2015 में आम आदमी पार्टी से अलग होकर स्‍वराज इंडिया का गठन किया था. यादव का आरोप है कि पुलिस के आने से थोड़ी देर पहले ही उन्होंने तिरुवन्नामलाई के कलेक्‍टर से बात की थी. ट्वीट कर उन्‍होंने कहा, ”अधिग्रहण और पुलिस बल के प्रयोग को लेकर मैंने तिरुवन्नामलाई के कलेक्‍टर कंडास्‍वामी से बात की थी. उन्‍होंने पुलिस के हस्‍तक्षेप की बात को पूरी तरह खारिज कर दिया. फोन कॉल के कुछ मिनट बाद ही पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया.”

ये भी पढ़ें-  पटनाः रिटायर्ड चीफ कमिश्नर और पत्नी की घर में हत्या, नीतीश सरकार पर फिर उठे सवाल

Previous articleभारत बंद में कांग्रेस का ‘साथ’ दे रही हैं तेल कंपनियां
Next articleपंचायती ही नही, अनुच्छेद 35 ए के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी बॉयकोट कर सकते हैं फारूक अब्दुल्ला!