आईसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया का जलवा, विराट कोहली और बुमराह टॉप पर

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दबदबा कायम है. एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का असर रैंकिंग में दिख रहा है और टीम इंडिया के खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार हुआ है.

नई दिल्ली: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा कायम है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भले ही एशिया कप में ब्रेक दिया गया हो लेकिन बल्लेबाजों की रैंकिंग में उनकी बादशाहत कायम है. बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट अपना दबदबा बरकरार रखते हुए नंबर-1 की पोजिशन पर बने हुए हैं. सोमवार को जारी हुई ताजा वनडे रैंकिंग में कोहली 884 प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं.

दूसरे पायदान पर पहुंचे रोहित

भारत को एशिया कप का खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित के 842 प्वॉइंट्स हैं. टीम इंडिया के दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन 802 प्वॉइंट्स के साथ रैंकिंग में पांचवे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें- प्रीमियर बैडमिंटन लीग: पुणे ने मारिन पर लगाया दांव, हैदराबाद हंटर्स की टीम में सिंधु

गेंदबाजी में बुमराह टॉप पर

टीम इंडिया के डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह 797 प्वॉइंट्स के साथ गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं. इसके अलावा चाइनामैन कुलदीप यादव 700 प्वॉइंट्स के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. गेंदबाजों की लिस्ट में अफगानिस्तान के धाकड़ स्पिन गेंदबाज राशिद खान 788 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल 11वें स्थान पर हैं.

टीम रैंकिंग में इंग्लैंड नंबर वन

टीम रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड पहले नंबर पर बना हुआ है. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है जबकि तीसरे नंबर न्यूजीलैंड है.

Previous articleराजस्थान में राहुल का मोदी पर हमला- अंबानी की चौकीदारी करते हैं पीएम
Next article‘छोटूराम’ के सहारे ‘जाटलैंड’ को साध गए पीएम मोदी !