ओडिशा के जंगलों में दिखा दुर्लभ प्रजाति का काला तेंदुआ, हरकत में आई वन विभाग की टीम

ओडिशा के जंगलों में दिखा दुर्लभ प्रजाति का काला तेंदुआ, हरकत में आई वन विभाग की टीम

ओडिशा के जंगलों से वन्यजीव प्रेमिओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, वन विभाग की टीम को हाल ही जंगल में घूमते हुए एक दुर्लभ प्रजाति का काला तेंदुआ दिखा, जो काफी सालों बाद देखा गया है। बता दें कि विभाग की टीम प्रदेश सरकार की ओर से वाघ बचाव अभियान के तहत बाघों की गिनती करते हुए कैमरे में कैद हो गया।

जिसके बाद प्रिसिंपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इसके साथ लिखा, ‘ओडिशा में चल रही कैमरा ट्रैप बाघ गणना हमारे राज्य में जंगली जीवों की कुछ रोमांचक और अप्रत्याशित उपस्थिति को सामने ला रही है।’ हालांकि नंदा ने जंगल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

बता दें कि काला तेंदुआ को देखे जाने की खबर मध्य ओडिशा के जंगलों की बताई जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह नयागढ़, कंधमाल, बौद्ध और अनुगुल जिलों के जंगलों में देखा गया होगा। मालूम हो कि दुर्लभ प्रजाति के काला तेंदुआ की संख्या के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन सरकार की बाघ गणना की रिपोर्ट 15 जनवरी तक सामने आने वाली है। ऐसे में वनजीव विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इस रिपोर्ट में इसकी संख्या का सही पता चल पायेगा।

Previous article4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, सरकार ने सूचीबद्ध किए 24 विधेयक
Next articleUP के इस नगर निगम में इंडिया की जगह भारत शब्द होगा प्रयोग