लाल झंडे से पटा बेगूसराय, हर ओर गूंजता रहा लाल सलाम

जेएनयू

बेगूसराय: जेएनयू में नारेबाजी के मामले के बाद बहुत ही कम समय में देश में चर्चित छात्र नेता और वाम दलों के भाकपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार के नामांकन जुलूस में समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। नामांकन दाखिल करने घर से मां का आशीर्वाद लेकर निकले कन्हैया ने जीरोमाइल में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो शुरू किया ।

इसके बाद चाँद-सूरज अस्पताल पपरौर में चंद्रशेखर सिंह और सूरजनारायण सिंह, बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप एवं जिला परिषद मार्केट में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह, सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस, ट्रैफिक चौक पर स्वामी विवेकानंद एवं अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद नामांकन दाखिल करने समाहरणालय पहुंचे।

दंतेवाड़ा में भाजपा विधायक के काफिले पर हमला, पढ़िए अब तक हुए बड़े नक्सली हमलों पर पर एक नज़र

प्रस्तावक पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक अवधेश राय, मुखिया सूर्यकांत पासवान एवं तेघड़ा नप अध्यक्ष नसीमा खातुन के साथ पहुंचे कन्हैया ने चार सेट में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राहुल कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नजीब की मां फातिमा नसीफ, जेएनयू के पूर्व उपाध्यक्ष शेहली रशीद के साथ आयोजित रोड शो में समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा तथा सभी रिकार्ड तोड़ दिए। भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे।

रोड शो में सात विधानसभा क्षेत्र के वामदलों के सभी विंग के साथ एआईटीयूसी के सदस्य भी शामिल हुए। इधर नामांकन में शहर से देहात तक के लोगों के शामिल होने से पूरा जिला लाल रंग से पटा रहा। हर ओर हमें चाहिए आजादी और लाल सलाम गूंजता रहा। कन्हैया के समाहरणालय पहुंचने के पूर्व बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे। इसके बाद भी समर्थकों का हुजूम बारिश में डटा रहा।

Previous articleदंतेवाड़ा में भाजपा विधायक के काफिले पर हमला, पढ़िए अब तक हुए बड़े नक्सली हमलों पर पर एक नज़र
Next articleयहां पर स्टेटस ‎सिंबल के ‎लिए 6440 किलोमीटर दूर से मंगाते हैं पिज्जा, फ्लाइट से होती है डिलीवरी