मझवारा: वार्ड नंबर 6 से जीते पंकज भारती, जीत के बाद सबसे पहले किया लोगों का धन्यवाद

लखनऊ। मऊ जिले में कुल 34 जिला पंचायत सदस्यों के सीटों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं.यहां निर्दलियों ने 21 सीटों पर जीत हासिल की है। सपा की बात करें तो यहां भी सपा भाजपा से ज्यादा सीटें जीती हैं। सपा को 6 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं, भाजपा को 2 सीटें प्राप्त हुई हैं। बसपा को 3 सीटें मिलीं और सुभासपा को 2 सीटें मिलीं।

वहीं बहुजन समाज पार्टी के साथ वार्ड नंबर 6 मझवारा से चुनाव लड़ रहे पंकज भारती को शानदार जीत मिली है। पंकज का चुनाव चिन्ह केतली था। पंकज पूरे इलाके में फेमस हैं। वे लखनऊ विश्वविद्यालय के सर्वोदय पी. जी कालेज घोसी के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।


चुनाव से पहले न्यूज 18 टीवी ने एक सर्वे में बता दिया था कि इस बार के चुनाव में उनकी जीत पक्की है। क्यों कि वे युवाओं में भी काफी फेमस है। चुनाव में मिली जीत के बाद न्यूज 18 टीवी से बातचीत करते हुए पंकज ने बताया जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है। अब उनकी बारी है। उन्होंने बताया कि जो वादे उन्होंने किए थे, वो सारे पूरे होंगे।



बताते चलें कि यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित किए गए हैं. यूपी में 58,189 ग्राम पंचायतों, 7, 32, 563 ग्राम पंचायत सदस्य, 75, 855, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और यूपी के सभी 75 जिलों में 3051 जिला पंचायत सदस्यों को चुनने के लिए चार चरणों में मतदान हुए थे

Previous articleजिला पंचायत क्षेत्र मझवारा की रेस में सबसे आगे हैं पंकज भारती, जीत लगभग तय
Next article60 फीसदी जापानी चाहते हैं- रद्द हो Tokyo Olympics, प्रधानमंत्री ने कही बड़ी बात