नए साल पर मोदी सरकार ने दिया देशवासियों को तोहफा, LPG सिलेंडर के घटाए दाम

अगले कुछ घण्टों में नए साल की शुरूआत हो जाएगी. और ऐसे में मोदी सरकार ने देशवासियों को नए साल का तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर और गैर – सब्सीडी वाले गैस सिलेंडर के दामों में कटौती करने का निर्णय किया है. मोदी सरकार का यह फैसला 1 जनवरी 2019 से लागू हो जाएगा.

अभी  गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 809.50 रूपये का मिलता है. सरकार ने इसके दाम में 120 रुपये की कटौती की है. अब यह 689 रूपये का हो गया है.

ये भी पढ़े – देवरिया जेल कांड : बाप अतीक के नक्शे कदम पर ही चल रहा है बेटा उमर

इसके साथ ही सरकार ने सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दामों में 5.91 रूपये की कटौती की है. अभी तक यह 500.90 रूपये का मिलता था जो अब से 495 रूपये का मिलेगा.

ये भी पढ़े – जानिए कौन था अब्दुल करीम तेलगी, जो मौत के साल भर बाद स्टांप घोटाले में हुआ बरी

ये भी पढ़े – मायावती ने दी कांग्रेस को धमकी, ‘दलितों से मुकदमे वापस लो वरना नहीं देंगे समर्थन’

ये भी पढ़े – अखिलेश यादव के ‘संगम’ में विलुप्त सरस्वती कौन, नए साल में होगा खुलासा

Previous articleमायावती ने दी कांग्रेस को धमकी, ‘दलितों से मुकदमे वापस लो वरना नहीं देंगे समर्थन’
Next articleHAPPY NEW YEAR 2019 : नए साल का आगाज, हर तरफ जश्न