नीतीश कुमार ने 8 वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ,तेजस्वी यादव बने डिप्टी सीएम

नीतीश कुमार ने 8 वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ,तेजस्वी यादव बने डिप्टी सीएम

नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. कैबिनेट विस्तार को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. वह सात पार्टियों के गठबंधन की कमान संभालेंगे. इस गठबंधन को एक निर्दलीय का समर्थन मिला है. महागठबंधन में जनता साल यूनाइटेड , राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, हम और वाम पार्टी भी शामिल हैं.

बहुमत हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश के पास 14 दिन का वक्त

शपथ ग्रहण के बाद सदन के फ्लोर पर बहुमत प्राप्त करने के लिए  सीएम नीतीश कुमार के पास 14 दिनों का वक्त है.  आज सिर्फ नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ही शपथ लिए हैं. वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) छोड़ महागठबंधन के साथ जाने के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी 12 अगस्त को सम्पूर्ण राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगी.

 

Previous articleUP News: मृतस्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद को मिली बेल, MP-MLA कोर्ट ने जारी किया था वारंट
Next articleसुनील बंसल को भाजपा ने बनाया राष्ट्रीय महामंत्री ,धर्मपाल सिंह को मिली उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी