9 लाख बूथ कार्यकर्ताओं से PM मोदी आज करेंगे महासंवाद, योगी अमेठी से जुड़ेंगे

मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी गुरुवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश के लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं और समाज के अलग-अलग तबकों से ‘नमो एप’ के जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीधा संवाद करेंगे. साथ ही ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा पीएम बीजेपी के कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों, सरकार के काम और जनता की अपेक्षाओं पर बातचीत करेंगे.

बीजेपी का दावा है कि इस महासंवाद के जरिये प्रधानमंत्री प्रदेश के 1495 मंडलों के 9 लाख बूथकार्यकर्ता से सीधी बात करेंगे. देश के 14 हजार संगठनात्मक मंडलों, 986 जिलों, महानगरों के भाजपा कार्यकर्ता वालिंटियर्स और प्रमुख नागरिकों से मोदी सीधे जुड़ेंगे.

प्रदेश मंत्री और कार्यक्रम प्रभारी त्रयम्बक त्रिपाठी ने बताया कि 28 फरवरी के संवाद में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सैनिक, अधिवक्ता, शिक्षक, डॉक्टर, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और नागरिकों से संवाद करेंगे.

इसका प्रसारण भाजपा के फेसबुक पेज, ट्वीटर हैंडल, यू-ट्यूब चैनल के कई एप प्लेयर्स के माध्यम से भी देखा जा सकता है और हिस्सा भी लिया जा सकता है. महासंवाद के प्रसारण की तकनीकी जिम्मेदारी भाजपा के आईटी विभाग को सौंपी गई है, जिसकी मॉनीटरिंग प्रदेश प्रवक्ता आईटी प्रकोष्ठ के संयोजक संजय राय करेंगे.

सीएम योगी और पाण्डेय करेंगे अमेठी में संवाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय के साथ अमेठी में प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा एवं प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा, लखनऊ महानगर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर व प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर रहेंगे.

Previous articleपायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का पूरा परिवार देश सेवा में
Next articleअभिनंदन जहां फंसे हैं उस कहानी पर फिल्म बनवा चुके हैं पूर्व एयर मार्शल पिता