सकट चतुर्थी 2019: इस दिन रखा जाएगा सकट माता का ये व्रत, जानिए विधि

हमारे हिन्दू धर्म में हर दिन अलग-अलग भगवानों की पूजा की जाती है। हर माह भगवान की पूजा में व्रत और पूजा-पाठ किए जाते हैं। जिनका अपना एक खास महत्व होता है। जिस तरह हर माह में पूर्णिमा और एकादशी आती है जिस दिन सभी भगवान की पूजा कर हमारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

24 जनवरी को है संकट चतुर्थी-

बता दें कि कल यानि कि 24 जनवरी को सकट चतुर्थी आ रही है। यह माघ महीने के कृष्ण चतुर्थी को मनाई जाती है। इस व्रत के दिन सभी विघ्ननाशक गणेश जी की पूजा करते हैं। जैसा कि नाम से ही पता चल रही हैं कि संकट को दूर करने वाला, इस व्रत में गणेश जी की पूजा करने से हमारे सभी संकट समाप्त हो जाते हैं।

इस दिन सभी गजानन जी और चंद्रमां की पूजा करते हैं। महिलाएं इस व्रत को रखकर अपने घर की सुख-शांति का वरदान मांगती हैं। पद्म पुराण के अनुसार यह व्रत स्वयं भगवान गणेश ने मां पार्वती को बताया था।

सकट चौथ व्रत-विधि-

सकट चौथ के दिन सभी औरते सुबह उठकर स्नान करके निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को फलों का सेवन करती है। उसके दूसरे दिन सकट माता को लगाएं गए भोग का ग्रहण करती हैं। इसके साथ ही तिल को भूनकर गुड़ के साथ कूट लिया जाता है और सभी इसे तिलकुट के नाम से जानते हैं।

Previous articleब्रह्मास्त्र तो चला दिया है मगर अपना सब कुछ दांव पर भी लगा दिया है कांग्रेस ने
Next articleपत्नी प्रियंका के सक्रिय राजनीति में डेब्यू पर पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि…