Wednesday, April 2, 2025

विवेक तिवारी हत्याकांड: चार्जशीट दाखिल, प्रशांत ने विवेक को मारी थी गोली

लखनऊ के चर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड में बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है, इसमें एसआईटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि निलंबित सिपाही प्रशांत ने विवेक को गोली मारी थी। वहीं, सह आरोपी संदीप के खिलाफ मृतक विवेक की महिला मित्र से सिर्फ मारपीट की धारा में चार्जशीट दाखिल की गयी है।

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) लखनऊ सुजीत पाण्डेय के नेतृत्व में विवेक तिवारी हत्याकांड के मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने मंगलवार को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद महानगर इंस्पेक्टर विकास पाण्डेय ने बुधवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। इसमें कहा गया है कि एसआईटी की जांच में यह पाया गया है कि जिस समय यह वारदात हुई, उस समय विवेक तिवारी की गाड़ी चल रही थी।

ये भी पढ़े – तीन राज्यों में सरकार गंवाने वाली बीजेपी चलेगी राहुल की ‘आम आदमी’ वाली राह

सिपाही प्रशांत और संदीप को विवेक की गाड़ी से कोई भी जान का खतरा नहीं था। ऐसी परिस्थितियों में सीधे निशाना साधकर विवेक पर गोली चलाना फायरिंग की ट्रेनिंग के खिलाफ भी माना गया है। जांच में यह भी पुष्टि हुई है कि विवेक को जिस पिस्टल से गोली मारी गई है, वह भी सिपाही प्रशांत कुमार के नाम पर ही अलॉट थी। गाड़ी चल रही थी, सीट बेल्ट पर खून के निशान भी मिले। वहीं फॉरिंसिक जांच में यह भी सच सामने आया है कि प्रशांत को मालूम था कि गाड़ी जितनी तेज चल रही है, उससे उसकी जान को कोई खतरा नहीं था।

ये भी पढ़े – इन 83 पूर्व अफसरों ने मांगा CM योगी का इस्तीफा, ये है वजह

वहीं, प्रशांत के साथ मौजूद सह आरोपी संदीप पर विवेक तिवारी की महिला मित्र से अभद्रता व मारपीट का आरोप चार्जशीट में लगा है। एसआईटी की रिपोर्ट में गोमतीनगर के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी चक्रेश मिश्रा, थाना प्रभारी देवी प्रसाद तिवारी पर भी कार्रवाई की संस्तुति की गई है। डीजीपी इन दोनों अफसरों पर आरोप तय करेंगे।

संदीप के पिता ने योगी को धन्यवाद दिया

विवेक तिवारी हत्याकांड के मामले में मारपीट के आरोपी सिपाही संदीप के पिता ने मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने यूपी पुलिस को भी धन्यवाद दिया है। संदीप पर सिर्फ मृतक विवेक तिवारी की महिला मित्र सना से मारपीट का आरोप लगा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles