बिहार: छात्रा अपहरण मामले में तीन युवकों की पीट-पीटकर हत्या, थाना प्रभारी सस्पेंड

bihar-3-teenagers-beaten-to-death-for-abduction-of-a-schoolgirl
फोटो साभारः Google

नई दिल्लीः बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार के सुशासन पर सवाल उठ रहे हैं. यहां एक के बाद एक जघन्य अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. बिगड़ती कानून व्यवस्था बिहार के बेगूसराय में गांववालों ने मिलकर तीन संदिग्ध अपराधियों की शुक्रवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए चौराही पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है.

दरअसल थाना इंचार्ज पर आरोप है कि उन्होंने मामले की जांच में लापरवाही की है. पीड़ितों की उम्र करीब 20 साल के बताई जा रही है. वहीं उन पर आरोप है कि वह एक स्कूल की छात्रा का अपहरण करने की फिराक में थे.

इस मामले पर बेगूसराय पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार करीब 2 बजे की है जब हथियार लेकर चार अपराधी नारायणीपुर गांव स्थित एक सरकारी प्राइमरी स्कूल पहुंच कर वहां छात्राओं के बारे में पूछताछ करने लगे, लेकिन जब अपराधियों ने स्कूल की छात्रा को अगवाह करने की कोशिश की तभी खेत से लौट रहीं कुछ महिलाओं को शोर सुनाई दिया जिसके बाद उन्होंने इस बारे में गांववालों को सूचित किया.

ये भी पढ़ें- बिहार में फिर ‘पकड़उवा विवाह’, इंजीनियर लड़के को अगवा कर शादी कराई

पुलिस ने बताया कि, सूचना मिलने पर करीब 20 गांववालों ने मिलकर अपराधियों का पीछा किया और उनमें से तीन को पकड़कर डंडे और लात घूसों से जमकर उनकी पिटाई शुरू कर दी. मारपीट के दौरन तीन में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

तीनों की पहचान पास के ही गांव के रहने वाले मुकेश महतो, बौना सिंह और समस्तीपुर निवासी हीरा सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में फोर्स की तैनात कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडुः हिरासत में लिए गए योगेंद्र यादव, बोले- पुलिस ने की अभद्रता

Previous articleपंचायती ही नही, अनुच्छेद 35 ए के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी बॉयकोट कर सकते हैं फारूक अब्दुल्ला!
Next articleइन तीन बैंकों को देना होगा एक-एक करोड़ का जुर्मानाः रिजर्व बैंक