सिद्धू के पाकिस्तानी जनरल से गले मिलने पर हतोत्साहित हुए जवानः सीतारमण

रक्षामंत्री ने सिद्धू के बारे में यह टिप्पणी उस समय की जब वह पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी के द्वारा राफेल डील पर किए गए सवालों का जवाब मीडिया को दे रही थीं.

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे को लेकर उन पर निशाना साधा है।  उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तानी सेनाप्रमुख से गले मिलना भारतीय सेना के जवानों और देशवासियों को हतोत्साहित करने वाला कदम था. बता दें कि हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए थे। इस्लामाबाद में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा से गले मिलते हुए तस्वीरें सामने आयी थी, जिसे लेकर भाजपा ने सिद्धू की आलोचना की थी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के लिए हमारे आर्मी चीफ ‘सड़क के गुंडे’ और पाक आर्मी चीफ ‘सोने दे मुंडे’: संबित पात्रा

रक्षामंत्री ने सिद्धू के बारे में यह टिप्पणी उस समय की जब वह पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी के द्वारा राफेल डील पर किए गए सवालों का जवाब मीडिया को दे रही थीं.

पूर्व रक्षा मंत्री एवं कांग्रेस नेता एके एंटनी ने राफेल डील को लेकर मोदी सरकार से सवाल किया। एंटनी ने पूछा कि राफेल डील यदि सस्ती थी तो सरकार ने 126 से ज्यादा लड़ाकू विमानों की खरीद क्यों नहीं की।

यह भी पढ़ें- इमरान के शपथ ग्रहण में जाने वालों को आतंकी माना जाना चाहिए: सुब्रमण्यम स्वामी

एंटनी के मुताबिक, ‘कानून मंत्री ने हाल ही में दावा किया कि मौजूदा करार यूपीए की डील से 9 प्रतिशत सस्ता है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह राफेल डील 20 फीसदी सस्ता है। भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने बताया यह 40 प्रतिशत सस्ता है। अगर यह डील सस्ती थी तो सरकार ने 126 से ज्यादा लड़ाकू विमानों की खरीद क्यों नहीं की?’

Previous articleराफेल पर कांग्रेस का सवाल, डील सस्ते में हुई तो 126 की जगह 36 विमान ही क्यों ख़रीदे ?
Next articleपीएम ने काशी को दिया 557 करोड़ का रिटर्न गिफ्ट, कहा- पौराणिक स्वरूप से छेड़-छाड़ नहीं