सुरक्षा एजेंसियों ने जयपुर एयरपोर्ट से लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य को किया गिरफ्तार

राजस्थान के जयपुर में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने जयपुर के एयरपोर्ट पर दुबई से आए इस आतंकी को दबोच लिया.

गौरतलब, है कि अनआईए और आईबी को रविवार को इसकी जानकारी मिल चुकी थी कि ये सोमवार को दुबई से जयपुर पहुंचने वाला है. जानकारी मिलते ही टीम जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गई और पुलिस की मदद से सुरक्षा एजेंसी टेरर फंडिंग से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य को पकड़ने में कामयाब रही. आतंकी का नाम मोहम्मद हुसैन बताया जा रहा है और ये राजस्थान के कुचामान का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: मोदी vs ऑल के बीच कौन होगा चुनाव मैदान में, कितना सफल होगा महागठबंधन, जानें पूरा गणित

मोहम्मद हुसैन देश का आंतकी संगठनों संबंध था और ये हाफिज सईद के जरिए भारत में टेरर फंडिंग का काम करता था. जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार मोहम्मद हुसैन को दिल्ली ले जाया गया है और वहां इससे पूछताछ जारी है. हुसैन को लेकर आईबी और एनआईए ने लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था.

Previous articleमोदी vs ऑल के बीच कौन होगा चुनाव मैदान में, कितना सफल होगा महागठबंधन, जानें पूरा गणित
Next articleGST पर सरकार का बड़ा फैसला, न मानने पर छिन सकती है आपसे ये खास सुविधा